Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नौ सेना के तीन अफसर ब्यास नदी में बहे, दो के शव बरामद, एक लापता

Navy Officers

Navy Officers

शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में नौ सेना (Navy Officers ) के तीन अधिकारी ब्यास नदी के बाढ में बह गए और अभी तक दो के शव बरामद कर लिया गया है जबकि एक अन्य लापता बताये जा रहे हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लुधियाना, गाजियाबाद और कानपुर से नौ सेना (Navy Officers ) के तीन अधिकारी आठ जुलाई को घूमने के लिए मनाली पहुंचे थे। नौ और 10 जुलाई को ब्यास में आई बाढ़ की सूचना जब उनके परिजनों को मिली तो संपर्क करने पर तीनों के फोन बंद आ रहे थे। एक महिला दोस्त ने बताया कि कानपुर का रहने वाला उनका दोस्त लापता चल रहा है जबकि उसके दो साथी निखिल सक्सेना (33) निवासी कवि नगर गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश तथा अमन शर्मा (31) लुधियाना के शव पुलिस को बरामद हुए हैं।

उन्होंने बताया कि बाढ़ से चारों ओर तबाही नजर आ रही है। बाढ़ से मनाली तथा पार्वती घाटी के मणिकर्ण व कसोल में कई वाहन भी बह गए हैं। कई लोगों के बहने की आशंका है। इसमें मनाली घूमने आए नौ सेना के तीन अधिकारी भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इनमें दो की मौत हो गई है और एक लापता हैं।

मनाली के पुलिस उपाधीक्षक केडी शर्मा ने कहा कि पुलिस को मनाली से रायसन तक जो शव मिले हैं, उनकी पहचान के बाद परिजनों को सौंपा गया है। इसके लिए पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने ब्यास नदी में तलाशी अभियान चलाया है।

पुलिस को 23 लोगों के लापता होने की सूचना मिली है। वहीं कुल्लू पुलिस को ब्यास नदी में अभी तक करीब 25 लोगों के शव बरामद हुए हैं। अधिकतर की पहचान भी हो गई है।

Exit mobile version