दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ पुलिस ने दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र के जंगल से पुलिस ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें एक नक्सली डिप्टी कमांडर भी शामिल है।
विश्व दलहन दिवस : नायडू, बोले- दालों को नियमित आहार में करें शामिल
पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बुधवार को बताया कि ग्राम माड़ेंदा और नीलावाया के बीच जंगल में तीन संदिग्ध नजर आए, जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गए नक्सलियों में ग्राम पोटली निवासी नक्सली भीमा माड़वी, नक्सली डिप्टी कमांडर गजरू बारसे तथा मिस्सीपारा निवासी पोटली पंचायत के नक्सली जोगा माड़वी को गिरफ्तार किया गया है।
इनके नाम थानों पर कई अपराध दर्ज हैं, जिसमें सड़क खोदना, ग्रामीणों को डराना धमकाना मारपीट, लूट, हत्या, जवानों पर फायरिंग और इलाके में कई जगह पर बम लगाने का आरोप है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद रिमांड़ पर जेल भेज दिया गया है।