अनंतनाग। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों (Terrorists) ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। इस दौरान सुरक्षाबलों ने भी कार्रवाई शुरू की। आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच अभी भी मुठभेड़ ( Anantnag Encounter) जारी है।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस मुठभेड़ में कर्नल समेत तीन अफसर शहीद हो गए। बताया जा रहा है कि, कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष, जम्मू कश्मीर पुलिस के उपाधीक्षक हुमायूं भट गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गई।
बताया जा रहा है कि गाडोले इलाके में आतंकियों के खिलाफ मंगलवार शाम से ही अभियान चलाया जा रहा था। रात होने के कारण अभियान को रोक दिया गया।
राजौरी मुठभेड़ में आतंकी ढेर, सेना का जवान शहीद; सर्च ऑपरेशन जारी
बुधवार सुबह से आतंकियों के खिलाफ फिर से अभियान शुरू हुआ था। सेना के कर्नल अपने दल का नेतृत्व कर थे। इस दौरान आज आतंकियों से उनकी मुठभेड़ (Anantnag Encounter) हो गयी। आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए।