बांदा। यूपी में विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं। इस बीच बांदा पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान 3 लोगों से 28 किलो विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है।
विस्फोटक के अलावा इनके पास से 195 फ्यूज और आधा किलो सुतली बरामद हुई है। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
बांदा की चिल्ला थाना पुलिस ने विस्फोटक सामग्री के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शनिवार की सुबह चेकिंग के दौरान पैलानी रोड पर फतेहपुर के जाफरगंज निवासी जाकिर हुसैन, हामिद हुसैन, मर्दन नाका (बांदा) निवासी शहीद पुत्र हाजी को गिरफ्तार किया है।
195 फ्यूज और आधा किलो सुतली बरामद
सदर क्षेत्र के CO सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि, विस्फोटक के अलावा इनके पास से 195 फ्यूज और आधा किलो सुतली बरामद हुई है। हमने इनके ख़िलाफ़ अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।