Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बाढ़ के पानी में डूबकर तीन लोगों की मौत

Drowned

Drowned

बहराइच। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में बाढ के पानी में डूबकर तीन लोगों की सोमवार को मौत हो गई। इनमें सभी के शव बरामद हो गए हैं।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरूहा बेहड निवासी 44 वर्षीय रामकरन पुत्र साधु आज मवेशियों को बाढ़ से निकालने के लिए गया था। मवेशी हांकते समय वह पानी में डूब गया। परिवार के लोगों ने शव पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। इसी थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत रमपुरवा के मजरा भागीरथपुरवा निवासी 60 वर्षीय फेरूलाल शाम को खेत जा रहा था।

खेत जाते समय उसका पैर फिसल गया, जिससे वह बाढ के पानी में बह गया। पुलिस ने बाद में शव को पानी से निकालकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। उधर मुर्तिहा कोतवाली के निद्धीपुरवा गांव निवासी जोधा पुत्र सुरेश चंद्र पानी में डूब गया है। जोधा का शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है।

गांव के लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस शव की तलाश नहीं रही है। एनडीआरएफ की टीम भी नहीं पहंची है।

Exit mobile version