फ़र्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश में छठे चरण की वोटिंग के दौरान ही जहरीली शराब (poisonous liquor) ने एक बार फिर कहर बरपाया है। फर्रुखाबाद में अंग्रेजी शराब पीने की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई। घटना मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र की है। मौके पर पहुंची पुलिस शराब से हुई मौतों की जांच कर रही है।
मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के अहिमलापुर गांव के रहने वाले जितेंद्र सिंह ने गांव के ही अंग्रेजी शराब दुकान से शराब की बोतल खरीदी थी और दो दोस्तों के साथ मिलकर पी थी। उसके दो दोस्त मोनू और छिबरामऊ की भी शराब पीने से मौत हो गई।
आजमगढ़ जहरीली शराब: अब तक 13 की मौत, 50 से अधिक लोग बीमार
रिपोर्ट के मुताबिक, शराब पीते ही तीनों दोस्तों की हालत बिगड़ने लगी। इसके बाद आनन-फानन में परिजन उन्हें लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की तरफ दौड़े, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं। इस मामले में पुलिस ने दुकान के सेल्समैन को हिरासत में ले लिया है। तीन लोगों की मौत के बाद उनके परिजनों में कोहराम मच गया और काफी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए।
जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत, 12 से अधिक लोग बीमार
शराब पीने से हुई मौत के कारण आसपास के गांवों में भय का माहौल है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है, जिसके बाद ही मौत का कारण साफ होगा। मौके से मिली शराब का सैंपल लेकर परीक्षण के लिए भेजा गया है।