Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीवर टैंक में उतरा करंट, चाचा-भतीजा समेत तीन मजदूरों की मौत

electric shock

Three people died due to electric shock in sewer tank

मथुरा। वृंदावन में शनिवार को प्रेम मंदिर के समीप बीकानेरवाला रेस्टोरेंट के सीवर टैंक में उतरे तीन लोगों की करंट (Electric Shock) लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इनमें से दो प्लंबर हैं। तीसरे की शिनाख्त नहीं हो सकी है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को सीवर टैंक से निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार प्रेम मंदिर के पास करीब एक सप्ताह पहले ही बीकानेरवाला रेस्टोरेंट शुरू हुआ है। बीकानेर वाला ने प्लंबर के कार्य के लिए ठेका दिया हुआ है। प्लंबर का कार्य करने वाले दो लोग जैसे ही सीवर टैंक में उतरे वो करंट (Electric Shock) की चपेट में आ गए। यह देख एक अन्य व्यक्ति भी नीचे उतरा तो वो भी इस हादसे का शिकार हो गया। तीन के करंट लगने से वहां अफरा तफरी मच गई।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाइट काटकर रस्सी के सहारे से तीनों को टैंक से बाहर निकाला और अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों में से दो की शिनाख्त हो गई है और तीसरे मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

कोल्ड ड्रिंक प्लांट को अब तक नहीं मिला बिजली कनेक्शन, जानें पूरा मामला

दो मृतक में हथीरापुर, थाना रसिया, बलिया निवासी अमित गुप्ता (35) पुत्र शिवानंद गुप्ता और उनका भतीजा प्रिंस गुप्ता (24) पुत्र अवधेश गुप्ता (24) भतीजा है।

वहीं जिलाधिकारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता दी जाएगी। एसएसपी ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version