Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डबल मर्डर के आरोपी रिटायर्ड फौजी समेत तीन लोग गिरफ्तार, दो की तलाश जारी

arrested

arrested

उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के जसवंतनगर इलाके के पति पत्नी के विवाद को लेकर पंचायत मे हुए दोहरे हत्याकांड के आरोप में रिटायर्ड फौजी, उसकी बीबी और बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दो अन्य की सरगर्मी से तलाश की जा रही है ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा ब्रजेश कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि कचौरा रोड जानकीपुरम इलाके में पिछले गुरूवार को हुये दोहरे हत्याकांड मे पुलिस ने आरोपी सर्वेश, उसके दोनों बेटों, एक बेटी व पत्नी को नामजद करते हुए सभी पर हत्या व दहेज उत्पीड़न की धारा लगाई है । पुलिस ने सर्वेश,पत्नी सुनैश व छोटे बेटे विकास को गिरफ्तार कर लिया है जबकि बड़ा बेटा व बेटी की पुलिस तलाश कर रही है।

कचौरा रोड जानकीपुरम निवासी रिटायर्ड फौजी सर्वेश यादव के बेटे शिवम की शादी 26 जून 2020 को मैनपुरी के नगला मुकुंद गांव निवासी जोगेंद्र सिंह की बेटी नेहा से हुई थी। शादी के कुछ दिनों के बाद से दोनों के बीच अनबन चल रही थी। इसके चलते गुरुवार दोपहर नेहा की मां गुड्डी, पिता, मामा राम प्रकाश, रामशंकर व बहन प्रियंका के ससुर कैलाश चंद्र यादव आरोपी सर्वेश के घर के बाहर पंचायत करने पहुंचे थे।

घटना के चश्मदीद राम प्रकाश का आरोप है कि पंचायत की बातचीत शुरू भी नहीं पाई थी कि नेहा की सास सुनैश देवी, पति शिवम व देवर विकास ने रिटायर्ड फौजी सर्वेश यादव को गोली मारने के लिए उकसाया । विरोध करने कर नेहा के ससुराल वालों ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगे।

इसी दौरान आरोपी फौजी सर्वेश ने राइफल से फायरिंग की जिसमें एक गोली रामशंकर को लगी और दो गोली कैलाश को लगी, जिससे दोनों की मौत हो गई जबकि वह बच गया। वह किसी तरह वहां से बचकर भागा और चौराहे पर पहुंचा और वहां खड़ी गाड़ी में मौजूद पुलिस कर्मियों को सूचना दी।

फौजी सर्वेश कुमार ने पुलिस गिरफ्त में बताया कि जब बहू नेहा के परिजन घर के पंचायत तक वह लोग फर्जी तरीके से दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाने लगे थे। विरोध करने पर नेहा के परिजन हमलावर होने लगे। तब जाकर मजबूरी में आत्मरक्षा के लिए गोली चलानी पड़ी, जो रामशंकर व कैलाश चंद्र यादव को लग गई। गोली चलाने के बाद उसे काफी अफसोस हुआ। इसके चलते वह घर से भागा नहीं था।

Exit mobile version