Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

TMC नेता सहित तीन लोगों को गोलियों से भूना, जांच में जुटी पुलिस

Firing

Firing

कोलकाता। दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग इलाके में गुरुवार तड़के तृणमूल पंचायत समिति के सदस्य सहित तीन लोगों की गोली (shot to dead) मारकर हत्या कर दी गई है। घटना गोपालपुर की है। मृत पंचायत सदस्य की पहचान स्वपन मांझी के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया है कि गुरुवार तड़के वह घर से पार्टी दफ्तर में जाने के लिए निकले थे । उनके साथ उनके दो अन्य साथी भी थे। आरोप है कि रास्ते में ही बाइक सवार हमलावरों ने उन्हें घेर लिया और उन्हें गोलियों से भून दिया। उनके दोनों साथियों को भी गोली मार दी। मौत सुनिश्चित करने के लिए उन पर बम से भी हमला किया गया।

यह भी दावा है कि हमलावर इनका सिर काटने की फिराक में थे लेकिन बम और गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग आ गए जिसके बाद हमलावर फरार हो गए।

उद्धव ठाकरे से मिलने आए शिवसैनिक की मौत, पार्टी में दौड़ी शोक की लहर

सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है और तीनों लोगों ने शव को उठाकर परीक्षण के लिए अस्पताल ले जाया गया है। किसने हमला किया और इसके पीछे क्या कुछ वजह है इसकी जांच में पुलिस की टीम जुट गई है।

Exit mobile version