बिजनौर में मंगलवार को एक स्कूल बस और ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर में दो बच्चों समेत तीन लोग घायल हो गये।
पुलिस के अनुसार धामपुर स्थित एक स्कूल की बस सुबह लगभग सात बजे विद्यार्थियों को स्योहारा क्षेत्र से स्कूल ला रही थी कि इसी दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली से बस की टक्कर हो गयी।
पुलिस ने बताया कि हादसे में बस चालक कृष्ण कुमार, छात्रा दीपिका (16) और छात्र अंशु (15) गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें धामपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली चालक फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है।