Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सोमालिया की राजधानी मोगादिशु के पास विस्फोट में तीन लोगों की मौत

काबुल यूनिवर्सिटी kabul university balast

काबुल यूनिवर्सिटी

मोगादिशु। सोमालिया की राजधानी मोगादिशु के पास आतंकवादी संगठन अल-शबाब के आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। मीडिया ने शनिवार को यह जानकारी दी।

रिपब्लिक ऑफ कोमि में खतरनाक वोरोनिझ मिसाइल को विकसित कर रहा है रूस

सोमालिया के नए पोर्टल गारोवे ऑनलाइन ने बताया कि यह विस्फोट टारमैक रोड पर तुर्की के नेतृत्व में निर्माण का काम कर रहे श्रमिकों के एक दल को निशाना बनाकर किया गया था।

सहारनपुर में कोरोना के नये स्ट्रेन से संक्रमित मिला, स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना 

मीडिया के अनुसार अल-शबाब ने विस्फोट की जिम्मेदारी ली है। इस विस्फोट में तुर्की का एक अधिकारी और सोमालिया के दो पुलिस अधिकारी मारे गए हैं।मोगादिशु के पास अफगोई शहर को जोड़ने वाली सड़क परियोजना के काम को तुर्की की निर्माण कंपनी ने अपने हाथ में लिया है।

Exit mobile version