Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बादल फटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, गंगोत्री हाइवे बंद

cloud burst in uttarkashi

cloud burst in uttarkashi

उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के बीच उत्तरकाशी में अतिवृष्टि (बादल फटना) के कारण एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है।

उत्तरकाशी में बादल फटने के कारण एक मकान के गिरने से उसमें सो रही एक ही परिवार की दो महिलाओं और एक शिशु की मौत हो गई। इस दौरान कई सड़कें अवरूद्व हो गई हैं और गंगोत्री हाइवे भी बंद हो गया है।

मृतकेां की पहचान माधुरी देवी (36), ऋतु देवी (32) तृष्वी (3) के रूप में हुई है। क्षेत्र में बचाव कार्य अभी भी जारी है।

राज्य आपदा परिवादन बल (एसडीआरएफ) से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तरकाशी के मांडव गांव में बादल फटने से घरों में मलबा घुस आया।

सड़क किनारे खड़े बारातियों को तेज रफ्तार बस ने रौंदा, सात की मौत

उज्जेली क्षेत्र में तैनात टीम ने नाले से पानी आने के कारण मांडव गांव में कुछ लोगों के फंसे होने की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुये कुछ लोगो को सकुशल बाहर निकाला।

इस बीच मानपुर-मुस्टिकसौर, संग्राली माही डांडा, और उत्तरोंन इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई है। धरासू-गंगोत्री राजमार्ग भूस्खलन के कारण बंद हो गया है, जहां राहत कार्य जारी हैं।

Exit mobile version