लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बुलंदशहर और हरियाणा के पलवल में हत्या के मामलों में वांछित चल रहे 50-50 रुपयेे के तीन इनामी हत्यारोपियों कोे गिरफ्तार कर लिया।
एसटीएफ प्रवक्ता ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर एसटीएफ की टीम ने बुधवार देर शाम दिल्ली-करनाल बाईपास मार्ग समयपुर बादली इलाके से इनामी हत्यारोपी बुलंदशहर निवासी अमित जाट, जय कुमार उर्फ जैका और सोनू उर्फ प्रमोद को गिरफ्तार किया। उनके पास से मोबाईल फोन, फर्जी नाम पते के आधार कार्ड, डोंगल आदि बरामद किए।
बाहुबली विधायक विजय मिश्रा पर एक और मुकदमा दर्ज, रंगदारी मांगने का आरोप
उन्होंने बताया कि पकड़े गये हत्यारोपी अतिम के खिलाफ दो मामलेे पलवल एवं नूह (हरियाणा) में तथा 20 मामले बुलंदशहर जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हैं। इसके अलावा जय कुमार और सोनू पर दो-दो मामले दर्ज हैं। तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
प्रवक्ता ने बताया कि पकड़े गये हत्यारोपियों को बुलंदशहर कोतवाली देहात थाने में दाखिल कर दिया गया है और अग्रिम विधि कार्रवाई की जा रही है।