Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मरीज बनकर लूटी थी ईको कार, तीन लुटेरे गिरफ्तार

arrested

arrested

फिरोजाबाद। थाना मक्खनपुर पुलिस व क्राइम ब्रांच टीम ने शनिवार को तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार (Arrested) किया। इनके कब्जे से लूटी गयी एक ईको कार, एक मोबाइल, अवैध असलहा व कारतूस बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने मरीज बनकर कार व मोबाइल लूटा था।

थानाध्यक्ष मक्खनपुर महेश सिंह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गस्त पर थे तभी उन्होंने एसओजी प्रभारी रवि त्यागी व एसओजी टीम के साथ सूचना पर जेबड़ा पुल के पास नसीरपुर रोड़ से तीन शातिर लुटेरों अजीत कुमार पुत्र इन्दल सिंह व राहुल पुत्र ओमप्रकाश निवासीगण दरिगापुर भारौल थाना सिरसागंज व सन्तोष उर्फ रंजीत यादव पुत्र प्रताप सिहं निवासी नगला मानसिहं थाना सिरंसागज को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया है कि वह योजना बनाकर 30 जुलाई को रंजीत के हाथ में बनावटी ड्रिप लगाकर पुष्पांजलि हाँस्पीटल आगरा से 1400 रुपये में फिरोजाबाद तक ईको कार को भाड़े पर लाये थे तथा मक्खनपुर-नसीरपुर रोड पर चालक को गाड़ी से उतार दिया और गाड़ी व चालक के मोबाइल को लूट ले गये। गाड़ी को एक स्कूल में लगा दिया। जहां से प्राप्त रूपयों को वह आपस में वांट लेते थे। इसी तरह उन्होंने अन्य घटनाओं को भी अंजाम दिया है।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास है। इन्हें जेल भेजा गया है।

Exit mobile version