उत्तर प्रदेश के बस्ती कोतवाली इलाके में हुई मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, इस दौरान एक पुलिस उपनिरीक्षक और दो बदमाश घायल हो गये ।
पुलिस सूत्रो ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 16 जून को बदमाश एक दुकान में घुसकर तीन लाख 58 हजार रूपया लूट कर ले गये थे। इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस की गठित की गयी थी । सूचना पर पुलिस ने बृहस्पतिवार को डारीडीहा के पास बाइक सवार बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसमें दिव्याशुं प्रताप सिंह तथा हर्षित पाण्डये घायल हो गये, जिन्हें उनके साथी रामकिशुन राजभर के साथ गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में पुलिस उपनिरीक्षक जर्नादन प्रसाद भी घायल हो गया। घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि बदमाशों के कब्जे से लूट के 70 हजार 400 रूपयों के अलावा दो पिस्तौल,कारतूस, तीन मोबाइल फोन, मोटर साइकिल बरामद की। पूछताछ पर बदमाशों ने बताया है कि लूट के बाद उन्हें रुपया आपस में बराबर-बराबर बांट लिया था।