कानपुर। थाना किदवईनगर पुलिस ने राह चलते लोगों से मोबाइल लूट की घटना करने वाले तीन अभियुक्तों (robbers arrested) को दबोच लिया। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से एक लूटा हुआ मोबाइल और वारदात में प्रयुक्त पल्सर बाइक भी बरामद की है।
गौशाला चौराहे के पास से गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों की पहचान अमित निवासी गौवर्धन पुरवा गौशाला थाना किदवई नगर, रोहित निवासी कच्ची वस्ती गोवर्धन पुरवा गौशाला थाना किदवई नगर, धर्मेंन्द्र निवासी ग्राम काकोरी पोस्ट चौराही थाना विधनू कानपुर नगर हाल पता 40 दुकान 6 नम्बर गेट कच्ची मड्डईया थाना बाबूपुरवा के रूप में हुई।
अभियुक्तों के पास से एक अदद मो0 सा0 काली बजाज पल्सर व एक मोबाइल बरामद हुआ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में म0उ0नि0 ललिता चौहान, उ0नि0 कौशिन्द्र चंदेल, का0 इमरान सिद्दीकी शामिल रहे।