बस्ती। उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के हरैया थाना क्षेत्र में पेट्रोल पम्प पर लूट करने के लिए जा रहे 03 लुटेरों को पुलिस मुठभेड़ (Encounter) के दौरान गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया।
बस्ती के पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बुधवार को बताया कि हरैया थाना क्षेत्र के बभनान रोड पर स्थित अशोक सिंह के इंडियन आयल पेट्रोल पंप पर लूट करने के लिए जा रहे तीन लुटेरों प्रतीक सिंह, कुलदीप सिंह, निखिल को पुलिस ने रास्ते में रोका। इस पर तीनों बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए खेतों की ओर भागने लगे। हरैया पुलिस टीम और एसओजी की टीम ने मुठभेड़ के बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया।
इनके कब्जे से एक देसी पिस्तौल,एक जिंदा कारतूस तथा एक खोखा और फर्जी नंबर प्लेट की दो मोटर साइकिल बरामद हुई है। इन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके जेल भेजने की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।