मेरठ। नशे के तस्करों के खिलाफ मेरठ पुलिस का अभियान जारी है। कंकरखेड़ा पुलिस और एसओजी टीम ने तीन तस्करों को गिरफ्तार (Arrested) करके पच्चीस लाख रुपए कीमत का गांजा बरामद किया है। इस गांजे को पश्चिम बंगाल से लाकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में सप्लाई किया जाना था।
एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह ने एक सूचना पर कंकरखेडा थाना क्षेत्र के भोला रोड पर थाना पुलिस और एसओजी की टीम को छापा मारने के निर्देश दिए। छापेमारी में पुलिस को एक मकान से दो कुंतल 80 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।
मौके से पुलिस ने तीन तस्करों को दबोच लिया। जबकि एक महिला समेत दो आरोपित फरार हो गए। इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा उत्तम सिंह राठौर ने बताया कि पकड़े गए आरोपित शातिर अपराधी हैं। उनकी पहचान ओमी उर्फ पंवार निवासी सुभाष नगर थाना तिलक नगर दिल्ली, हरिया निवासी रघुवीर नगर टैगोर गार्डन, पश्चिम दिल्ली, चीकू निवासी पैसेफिक मॉल के पीछे थाना तिलक नगर दिल्ली के रूप में हुई।
ये तस्कर पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी निवासी प्लाश नामक व्यक्ति से गांजा खरीदते थे और फिर इसे एनसीआर समेत उप्र के कई जिलों में सप्लाई करते थे। मेरठ में रिंकू सासी और एक महिला को गांजा सप्लाई किया जाता था।
रिंकू और वह महिला गांजे को छोटे-छोटे पैकेट में करके युवाओं को महंगे दामों में बेच देते थे। फरार हुए तस्करों की तलाश में पुलिस जुटी है।