Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

40 किलो गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

Arrested

Three smugglers arrested with 40 kg ganja

सुलतानपुर। एसटीएफ ने शुक्रवार को स्थानीय पुलिस के साथ कोतवाली नगर के पयागीपुर के पास तीन तस्करों को गिरफ्तार (Arrested) किया गया है। उनके पास से 40 किलो गांजा बरामद हुआ है, जिसकी कीमत लगभग ढाई लाख रुपये है। यह लोग उड़ीसा से माल लाकर बलिया और आसपास के जिलों में तस्करी कर रहे थे।

एसटीएफ ने जिन तस्करों को पकड़ा है उनमें बलिया के कोपवा गांव निवासी कार चालक चंद्र प्रकाश सिंह (36), मेवली कनासपुर निवासी विवेक कुमार सिंह (33) और रतसर कला निवासी अरविंद यादव (32) है। इन्होंने पूछताछ में बताया कि यह माल बलिया के मेऊली कनासपुर निवासी अजय पाण्डेय को पहुंचाना था।

तलाशी के दौरान पता चला कि सीट पर गांजा रखकर उसे लोहे की चादर से वेल्डिंग कराया गया था। पुलिस को माल को जब्त करते हुए आरोपिताें को गिरफ्तार (Arrested) कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

Exit mobile version