कानपुर। एसटीएफ और कोतवाली की संयुक्त पुलिस टीम ने ग्रीन पार्क स्टेडियम के पास गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय चरस तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार (Arrested) किया। टीम ने तस्करों के कब्जे से एक कार और 16 किलो 500 ग्राम चरस बरामद किया है। बरामद की गई चरण की कीमत अस्सी लाख बताया जा रहा है।
एसीपी कोतवाली अमर नाथ यादव ने बताया कि यह चरस नेपाल के रास्ते कानपुर एक कार से लाई गई थी। जिसे कानपुर देहात समेत अन्य जिलों में पहुंचाई जानी थी। चरस की बड़ी खेप को कार के साउंड बॉक्स के अन्दर छुपा कर लाया गया था।
पकड़े गए तस्करों में कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के कहिंझिरी बड़ा गांव निवासी अमित कुमार,इसी का पड़ोसी शिवम कश्यप और सूरज कुमार है।
टीम ने तस्करों के कब्जे से 16.400 किग्रा चरस बरामद की गई है। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में अस्सी लाख रुपए है। तस्करों के कब्जे से तीन मोबाइल फोन, 1250 रुपए बरामद और एक कार बरामद की गई है।
एसटीएफ कानपुर फील्ड इकाई के निरीक्षक श्री लान सिंह एवं उनके सहयोगी टीम सदस्यों ने मुखबिर की सूचना पर कोतवाली थाने का सहयोग लेते हुए गिरफ्तार (Arrested) किया। तीनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।