Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

52 हजार के नकली नोटों के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

Fake Currency

Fake Currency

मेरठ। आर्मी इंटेलीजेंस की सहायता से लालकुर्ती पुलिस ने मेरठ में सौ- सौ रुपये के नकली नोटों (Fake Notes) की खेप बरामद दी। पुलिस ने नकली नोट छापने वाले तीन तस्करों को भी दबोच लिया। उनके पास से नोट बनाने वाला प्रिंटर, इंक, नोट में इस्तमाल होने वाला धागा समेत काफी सामान बरामद किया।

आर्मी इंटेलीजेंस शाखा मेरठ को सूचना मिली की मेरठ में पांच युवक 100- 100 रुपये के नकली नोट तैयार करके बाजार में चला रहे हैं। वह हजारों रुपये की खेप मेरठ में उतार चुके हंै।

आर्मी इंटेल्ािजेंस की सूचना पर लालकुर्ती पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाकर लालकुर्ती चौराहे से नकली नोट चलाने वाले प्रथम सोम निवासी भमौरी थाना सरधना तस्कर को दबोच लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने सुभाष नगर स्थित एक मकान में दबिश दी। वहां से पुलिस ने दो अन्य तस्कर निखिल शर्मा निवासी ग्राम नरपत की बिराल मुजफ्फरनगर व प्रियांशु सिंह निवासी बिराल मुजफ्फरनगर को दबोच लिया। उनके पास से नकली नोट 100-100 रुपये के 52 हजार रुपये बरामद हुए।

पुलिस ने तीनों तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। तीनों के पास से नकली नोट छापने वाले प्रिंटर, इंकटेक, कटर, 11 अदद रैडिम बाले हरे रंग के टेप, गोंद की शीशी समेत काफी सामान बरामद हुआ। एसपी सिटी डा. विनीत भटनागर का कहना है कि सागर गिरी निवासी भमौरी सरधना व विकास सिंह निवासी बुढ़ाना के साथ मिलकर तीनों गिरफ्तार हुए नकली नोट छापने व इसके बाद उन्हें बाजार में चलाने वाले तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सारे मामले की जानकारी गृह मंत्रालय, आईबी इंटेलिजेंस, शासन को भी भेज दी गई है।

Exit mobile version