जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में पुलिस ने मुगराबाद शाहपुर में तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार (arrested) कर उनके कब्जे से 1.25 कुन्तल गांजे की बड़ी खेप बरामद की है, जिसकी कीमत 40 लाख रुपये बतायी गयी है।
जौनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने शनिवार काे बताया कि पकड़े गये तस्करों के पास से गांजे की खेप के अलावा एक स्कार्पियों कार,तीन मोबाइल फोन एवं 1830 रुपये बरामद किये गये हैं।
उन्होंने बताया कि अपराधियों के विरुध चलाये जा रहे पुलिस अभियान के क्रम में मुगराबादशाहपुर के थानाध्यक्ष सदानंद राय ने अपने सहयोगियों के साथ मुखबिर की सूचना के आधार पर पाण्डेयपुर प्रयागराज वार्डर के पास से शुक्रवार की रात नौ बजे तीन संदिग्धों को भारी मात्रा में गांजे के साथ गिरफ्तार किया, जबकि एक अन्य भागने में सफल रहा।
जश्ने आजादी तक लबालब होंगे अमृत सरोवर
पकड़े गये लोगों की पहचान प्रयागराज स्थित तेलियरगंज निवासी प्रमोद साहू, जबलपुर के महाराजगंज निवासी अरविंद सरोज और जौनपुर कलिंजरा थाना महाराजगंज निवासी राधेश्याम के रूप में की गयी है, जबकि फरार होने वाले का नाम विकास यादव है और वह जौनपुर के शाहपुर का रहने वाला है।
साहनी ने बताया कि गांजे की खेप को झारखण्ड के जगदलपुर से लाया गया था। उन्होंने भारी मात्रा में गांजा बरामद करने और गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा भी की।