Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दो करोड़ की अवैध शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

Illegal Liquor

Illegal Liquor

जौनपुर। अंतर प्रांतीय शराबी तस्करी गिरोह के तीन सदस्यों को इलाहाबाद की एसटीएफ टीम ने बुधवार को जौनपुर के रामपुर थाना क्षेत्र के एसएन पब्लिक स्कूल संजय नगर से गिरफ्तार (arrested) किया है। इनके कब्जे से 1970 पेटी विभिन्न कंपनियों की शराब जिसकी अनुमानित कीमत लगभग दो करोड़ आंकी गई है. इनके पास से दो ट्रक कंटेनर भी बरामद किया गया है।

एसटीएफ इलाहाबाद प्रभारी अतुल कुमार सिंह व थानाध्यक्ष रामपुर ओम नारायण सिंह को काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि हिमाचल प्रदेश से अवैध शराब लाकर झारखंड और उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में कई जगह भेजी जा रही है।

बुधवार को मुखबिर से मिली सूचना पर कार्यवाही करते हुए एसटीएफ ने जाल बिछाकर इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार (arrested) किया। तीनों पंजाब व हरियाणा के रहने वाले हैं, जो हिमाचल प्रदेश से शराब लाकर जौनपुर के रामपुर में विभिन्न जगहों पर अवैध तरीके से बेचते हैं। अभियुक्तों ने बताया कि हिमाचल प्रदेश से लाकर झारखंड उत्तर प्रदेश वह जौनपुर के सहित अन्य जिलों में सप्लाई करते हैं।

इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जौनपुर पुलिस और इलाहाबाद एसटीएफ यूनिट की संयुक्त कार्रवाई से सफलता मिली है। दो कंटेनर में करीब 1970 पेटी अवैध शराब जिसकी मार्केट की कीमत दो करोड़ बताई जा रही है। साथ ही तीन अभियुक्त गिरफ्तार (arrested) किए गए हैं।

जिसमें से जतिन कुमार पुत्र श्रवण कुमार निवासी डेरा बस्सी मोहाली पंजाब बंटी खान पुत्र पवन खान निवासी मंगलोई अंबाला हरियाणा और मिंटू सिंह पुत्र सतपाल सिंह निवासी ग्राम नयागांव कृष्णा कॉलोनी अंबाला हरियाणा के निवासी हैं। जो हिमाचल प्रदेश से निर्मित शराब को लाकर उत्तर प्रदेश होते हुए रांची बिहार समेत अन्य इलाकों में अवैध अंग्रेजी शराब की सप्लाई करते थे। मामले में आगे की विधिक कार्यवाही करते हुए गैंगेस्टर की भी कार्रवाई आरोपितों पर की जाएगी।

Exit mobile version