शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तीन मादक पदार्थ तस्करों को थाना कटरा क्षेत्र से गिरफ्तार (Arrested) किया है। पुलिस को तस्कर के कब्जे से छह करोड़ रूपये कीमत की उच्च क़्वालिटी की अफीम बरामद हुई है।
पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि थाना कटरा पुलिस ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन रोड पर नहर पुल के पास से तीन मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को तस्करों के कब्जे से उच्च क़्वालिटी की छह किलोग्राम अफीम बरामद हुई है।
पकड़े गए तस्कर जनपद बदायूं के थाना विसौली क्षेत्र के ग्राम धर्मपुर बिहारीपुर निवासी राजपाल तथा झारखंड के जनपद चतरा निवासी महेंद्र व जनपद हजारीबाग निवासी रंजीत दांगी है।
एसपी ने बताया कि बरामद अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब छह करोड़ रुपये है। पकड़े गए तस्कर झारखंड से अफीम की तस्करी कर शाहजहांपुर व आस-पास के जनपदों में सप्लाई करते हैं।