Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चार करोड़ 61 लाख की अफीम बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

arrested

arrested

शाहजहांपुर। पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तीन तस्करों को अलग-अलग थानाक्षेत्रों से गिरफ्तार (Arrested) किया है। तस्करों के कब्जे से चार करोड़ 61 लाख रुपये कीमत की अफीम बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक नगर सजंय कुमार ने मंगलवार को बताया कि थाना कांट पुलिस ने बीती रात कमलनैपुर तिराहे पर स्थित यूनिटी स्कूल के पास से एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से दो किलो ग्राम अफीम बरामद हुई है। पकड़ा गया तस्कर थाना कांट क्षेत्र के मोहल्ला तकिया निवासी फैजान है। उन्होंने बताया कि बरामद अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब दो करोड़ रुपये है।

वहीं, क्षेत्राधिकारी पुवायां पंकज पन्त ने बताया कि थाना बंडा पुलिस ने देर रात करीब एक बजे के करीब मकसूदापुर पुल के पास से दो मादक पदार्थ तस्करों को दो किलोग्राम से अधिक अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्कर थाना पुवायां क्षेत्र के ग्राम बड़ा गांव निवासी जितेन्द्र व थाना तिलहर के शेरापुर निवासी रामकरन हैं। बरामद अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब दो करोड़ 61 लाख रुपये है।

बताया कि तस्कर झारखण्ड से सस्ते दामों पर अफीम खरीद कर आते हैं और शाहजहांपुर, बदायूं, बरेली व आसपास के जनपदों में महंगे दामों पर बेचते हैं। सीओ ने बताया कि पूछताछ के दौरान तस्करों से मिली जानकारी के आधार पर कार्यवाही की जा रही है ।

Exit mobile version