कामरूप (असम)। कामरुप (ग्रामीण) जिला के रंगिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर हाथी दांत समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार (Arrested) किया है।
पुलिस ने रविवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रंगिया पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान हाथी के दो दांत के टुकड़े समेत तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार युवकों की पहचान किशोर बोडो, धुर्ब डेका और चिरंजीत बेजबरुवा के रूप में की गई है। गिरफ्तार तीनों युवकों के पास से हाथी के दांत के अलावा पुलिस ने दो बाइक (एएस-25ईयू-6318, एएस-25सी-6313) और तीन मोबाइल फोन भी जब्त किया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तीनों आरोपियों से सघन पूछताछ कर रही है।