Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ताश के पत्तों की तरह ढह गई तीन मंज़िला इमारत, कोई हताहत नहीं

building collapsed

building collapsed

शिमला। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण शिमला के चौपाल जिले में आज एक तीन मंजिला इमारत धंसने के कारण जमींदोज ( building collapsed) हो गई। गनीमत रही कि इमारत में रहने वाले लोग समय रहते भवन से बाहर निकल गए, लेकिन भवन के अंदर रखा सामान लोग समेट नहीं पाए।

जानकारी के अनुसार, चौपाल जिले में एक इमारत (building collapsed) में दो बैंक और एक ढाबा, एक बीयर बार और दो अन्य दुकानें चलती थीं, जिसका सारा सामान मिट्टी में मिल गया।

शनिवार की छुट्टी होने की वजह से बैंक बंद थे, अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था। चौपाल जिले के एसडीएम सुचेत सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में किसी को चोट नहीं पहुंची है, लेकिन भवन के गिरने के कारण उसमें रखा लोगों का सामान नष्ट हो गया। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।

बात दें कि देश के कई राज्यों में इस समय भीषण बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग की तरफ से कई इलाकों के लिए ऑरेंज से लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है।

… अचानक हरा हो गया यहां का आसमान, लोगों में फैली दहशत

पहाड़ी इलाकों में लैंडस्लाइड होती दिख रही है, मैदानी इलाकों में जबरदस्त जलभराव हो गया है। जगह-जगह भारी बारिश से लोग परेशान हैं।

Exit mobile version