Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बाहुबली मुख्तार अंसारी के करीबी का तीन मंजिला मैरिज हाल हुआ ध्वस्त

मैरिज हाल ध्वस्त

मैरिज हाल ध्वस्त

उत्तर प्रदेश में मऊ जिले के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबी भू-माफिया मो0 ईशा का अवैध रुप से बनाया गया तीन मंजिला इमारत पेरिस प्लाजा को गुरुवार को ध्वस्त करा दिया गया ।

पुलिस अधीक्षक सुशील धुले ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंनेे बताया कि मऊ पुलिस-प्रशासन ने भू-माफियाओं एवं अपराधियों द्वारा अवैध कब्जा एवं निर्माण के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में नगर मजिस्ट्रेट के आदेश के अनुपालन में आज पुलिस बल के साथ कोतवाली इलाके में गाजीपुर तिराहे के पास बने अवैध पेरिस प्लाजा (अनुमानित कीमत लगभग 20 करोड़) को ध्वस्त करा दिया गया है। इस मौके पर पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद रही।

वाराणसी : बाहुबली मुख्तार अंसारी के करीबी मेराज के घर पर चला योगी का बुलडोजर

गौरतलब है कि मो0 ईशा निवासी सहादतपुरा ने गाजीपुर तिराहे पर अवैध रुपे से तीन मंजिला इमारत को बनाया था, जिसके सम्बन्ध में वर्ष 2004 से मुकदमा विचाराधीन था।

इस मामले में 27 अगस्त 2020 को पारित ध्वस्तीकरण आदेश के विरुद्ध मो0 ईशा ने कलेक्टर/नियंत्रक प्रधिकारी मऊ न्यायालय में अपील की गयी थी, जिसे 31 अक्टूबर को निरस्त करा दिया गया था। आज ध्वस्तीकरण के लिए आरबीओ एक्ट की धारा 10 के तहत आदेश पारित किया गया।

Exit mobile version