उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान हुई मौतों को लेकर चल रहे विवाद पर योगी सरकार ने अपना पक्ष रखा है।
बुधवार को बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी ने दावा किया कि ड्यूटी के दौरान बेसिक शिक्षा परिषद के केवल तीन शिक्षकों की मौत हुई है। कुछ संगठन 1621 मृत्यु का दावा कर रहे हैं, जो कि भ्रामक है। विपक्ष के नेता भ्रामक सूचना के आधार पर ओछी राजनीति कर रहे हैं।
फर्जी असलहा मामले में मुख्तार अंसारी की अगली सुनवाई 21 को
डॉ द्विवेदी ने कहा कि राज्य चुनाव आयोग ने तीन मौतों की पुष्टि की है। सरकार उनके आश्रितों को 30 लाख रुपये, सरकारी नौकरी, देयकों का भुगतान शीघ्र करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है।