Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तीन किशोर गंगा में डूबे

drowning

6 children died by drowning in a pond

प्रयागराज। जिले के संगम क्षेत्र में स्नान करने गए तीन किशोर गंगा नदी में डूब गये जिनमें से एक के शव (drowned) को नदी से बाहर निकाला गया है।

जल पुलिस प्रभारी कड़े दीन ने बताया कि मंगलवार की रात करीब 10 बजे तीन लड़के हेमन कुमार (18), अमन कुशवाहा (16) और प्रणव दुबे (17) प्रयागराज, संगम स्नान करने गए थे। नहाते समय तीनो गहरे पानी में चले गये और डूब गये।

उन्होने बताया कि काफी समय तक तीनों के नदी के बाहर से नही निकलने पर उनके साथी ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ और जल पुलिस के गोताखोर मंगलवार की रात से नदी में तलाश कर रहे थे।

किसी प्रकार अमन नामक किशोर के शव को दोपहर नदी से बाहर निकलने में सफल हुए जबकि अभी भी हेमन और प्रणव की तलाश गोताखोर कर रहे हैं।

Exit mobile version