बरेली। जिले के भमोरा क्षेत्र में मंगलवार को रामगंगा नदी में स्नान करने के दौरान तीन किशोर डूब (Drowned) गए। पुलिस के गोताखोरों कड़ी मशक्कत के बाद तीनो को बाहर निकाला मगर तब तक उनकी सांसे थम चुकी थीं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज सुबह से रामगंगा नदी किनारे मेला आयोजन शुरू हुए थे। तमाम लोगों ने सुबह से ही स्नान शुरू कर दिया था। थाना भमोरा स्थित मुड़किया घाट पर ज्येष्ठ दशहरा मेले के दौरान भारी भीड़ उमड़ी थी। इसमें आसपास गांवों से लोग स्नान को आए थे। इस मौके पर गांव गौसगंज निवासी अनुज (15 ), अनुज के चचेरे भाई अरविंद (16), सुमित (13), कीरतपुर गांव निवासी छोटू (11) भी स्नान कर रहे थे।
थाना प्रभारी रोहित सिंह ने बताया कि इस बीच अनुज ,अरविंद और छोटू स्नान करते हुए नदी के गहरे हिस्से में चले गए और डूब गए। बचाव दल ने किसी तरह गौसगंज निवासी सुमित को बचा लिया जबकि अन्य तीन की मृत्यु हो गयी।उनके शव निकाल लिये गये हैं। आगे विधिक कार्रवाई हो रही है।