न्यूयॉर्क| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रिजॉर्ट में एके-47 के साथ तीन किशोरों के घुस आने से अफरा-तफरी मच गई। इनकी तलाश में हेलीकॉप्टर और खोजी कुत्ते तक लगाए गए। आखिरकार तीनों पकड़े गए।
यह वाकया फ्लोरिडा प्रांत के पाम बीच स्थित मार-ए-लागो रिजॉर्ट का है। पाम बीच पुलिस के प्रवक्ता माइकल ऑगरोडनिक ने बताया कि तीनों किशोरों को तीन किमी दूर एक कार में देखा गया था। पुलिस की गाड़ी की रोशनी पड़ी तो तो वे भागे और रिजॉर्ट की दीवार फांदकर अंदर छिप गए।
चीन के कन्फ्यूशियस केन्द्र के लिए केंद्र की मंजूरी अनिवार्य : भारत
बताया जाता है कि करीब 15 साल के किशोरों को यह नहीं पता था कि वे कहां आ गए हैं। उन्होंने कोई फायरिंग भी नहीं की। पूछताछ में किशोरों का कहना था कि एके-47 उन्हें कहीं पड़ा मिला था।
पुलिस प्रवक्ता ने यह भी कहा, ‘इन किशोरों की किस्मत अच्छी थी कि घटना के वक्त रिजॉर्ट में न राष्ट्रपति थे, न उनका कोई परिजन। अगर वे यहां होते तो सीक्रेट सर्विस एजेंट तीनों को गोली भी मार सकते थे।’
किशोरों को फिलहाल बाल सुधार गृह भेजा गया है, जहां अभियोजक तय करेंगे कि इन पर बालिग की तरह मुकदमा चलाया जाए या नहीं।