जम्मू और कश्मीर स्थित बडगाम के बीरवा में चल रहे एनकाउंटर के दौरान राज्य पुलिसकर्मी एसपीओ मोहम्मद अल्ताफ शहीद हो गए। वहीं एक अन्य सुरक्षाकर्मी मंज़ूर अहमद घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार तड़के बडगाम के बीरवा इलाके में मुठभेड़ शुरू हुई। कश्मीर जोन पुलिस ने कहा कि पुलिस और सुरक्षाबल फिलहाल मौके पर हैं।
बताया गया कि घायल पुलिसकर्मी अहमद को एक अस्पताल में भेज दिया गया है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। शुरुआती सूचना के अनुसार, तीन आतंकवादी बीरवा में ठिकाने पर छिपे हुए हैं। यह मुठभेड़ शुक्रवार सुबह करीब 1.30 बजे शुरू हुई।
3 LeT terrorists killed in encounter in J-K’s Shopian
Read @ANI Story | https://t.co/SwIpQ4EGXq pic.twitter.com/QD6ga1ZldR
— ANI Digital (@ani_digital) February 19, 2021
वहीं कश्मीर जोन पुलिस ने जानकारी दी कि शोपियां के बडीगाम इलाके में मुठभेड़ हुई। इस एनकाउंटर में तीन आतंकी मार गिराये गये। ये सभी आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए थे। कश्मीर ज़ोन पुलिस ने बताया कि इस एनकाउंटर में तीन अज्ञात आतंकवादी मारे गए हैं जिनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है। आगे का भी सर्च ऑपरेशन जारी है। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि शोपियां मुठभेड़ में लश्कर के तीनों आतंकी मारे गए।
परिजनों का शबनम का शव लेने से इंकार, फांसी की सजा से गांव में खुशी का माहौल
पुलिस और सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में जानकारी पाने के बाद अभियान चलाया। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा तो आतंकियों की ओर से भारी फायरिंग होने लगी जिसका भारतीय सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया।
यह मुठभेड़ ऐसे समय में हुई है जब राज्य में जमीनी हकीकत समझने के लिए विदेशी दूतों का एक प्रतिनिधिमंडल जम्मू-कश्मीर के दौरे पर गया है।