Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

किश्तवाड़ा में मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

bandipora-udampur encounter

bandipora-udampur encounter

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में भीषण मुठभेड़ (Encounter) में तीन आतंकवादी (Terrorists) मारे गए हैं। चातरी के नैदगाम के जंगलों में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने जैश कमांडर सैफुल्लाह, फरमान और बाशा को मार गिराया है। मुठभेड़ वाली जगहों से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुआ है। वहीं, अभी भी सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, सुरक्षाबलों ने उधमपुर और किश्तवाड़ जिलों में आतंकियों (Terrorists) के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया है। इस दौरान सूचना मिली कि सीमा पार से आए आतंकवादी इन इलाकों में छिपे हुए हैं। लेकिन, तब सुरक्षाबलों के हाथ सफलता नहीं लगी थी। इसके बाद तीनों पर 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया। पता चला कि जैश-ए-मोहम्‍मद के कमांडर सैफुल्‍लाह समेत अन्‍य आतंकवादियों के किश्‍तवाड़ जिले के छत्रू जंगल में छिपे हुए हैं। इसके बाद सेना ने पुलिस के साथ मिलकर ज्‍वाइंट सर्च ऑपरेशन चलाया और आतंकी सैफुल्‍लाह को उसके दो अन्‍य साथियों के साथ ढेर कर दिया गया।

अंबेडकर जयंती पर स्कूलों में नहीं होगा अवकाश, सरकार ने जारी किया ये आदेश

सेना की उत्तरी कमान ने शनिवार सुबह कहा, खराब मौसम के बावजूद किश्तवाड़ के चटरू में चल रहे अभियान में दो और पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया गया है। सेना ने कहा कि एक एके और एक एम4 राइफल समेत बड़ी मात्रा में युद्ध जैसा सामान बरामद किया गया है। सेना ने पहले कहा था कि एक आतंकवादी मारा गया, जिसके बाद गोलीबारी बंद हो गई।

उन्होंने कहा, अभियान जारी था और फिर से हुई गोलीबारी में दो और आतंकवादी मारे गए। उन्होंने कहा कि अभियान जारी है।

Exit mobile version