Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शोपियां मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, धार्मिक स्थल में छिपे दहशतगर्द

Shopian encounter

Shopian encounter

जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबल आतंकियों के खिलाफ अभियान छेड़े हुए हैं। आए दिन मुठभेड़ की घटनाएं हो रही हैं। अब जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में मुठभेड़ की घटना हुई है। शोपियां में गुरुवार की दोपहर में शुरू हुई मुठभेड़ लंबी खिंचती दिख रही है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। जबकि दो आतंकी एक धार्मिक स्थल में छिप गए हैं।

सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है। मुठभेड़ में चार जवान भी घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक दो आतंकी धार्मिक स्थल में छिपे हुए हैं। सेना की ओर से आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं।

पुलवामा मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

बताया जाता है कि सेना ने इन आतंकियों को आत्मसमर्पण के लिए राजी करवाने को एक आतंकी के भाई और एक स्थानीय इमाम को धार्मिक स्थल में भेजा था।

आतंकियों को यह संदेश दिया गया कि वे धार्मिक स्थल के बाहर आएं और आत्मसमर्पण कर दें। धार्मिक स्थल को नुकसान न हो, इसका ध्यान रखते हुए सैन्यबलों का ऑपरेशन जारी है। जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक आतंकी संगठन अंसार गजवात उल हिंद (एजीयूएच) के दो आतंकियों को सैन्यबलों ने ट्रैप किया है. तीन आतंकियों को मार गिराया गया है।

भाजपा ने रेप केस के दोषी कुलदीप सेंगर की पत्नी को बनाया पंचायत सदस्य का प्रत्याशी

शोपियां के जन मोहल्ला इलाके की घेराबंदी कर सैन्यबलों का ऑपरेशन जारी है. इस मुठभेड़ में एक अधिकारी समेत चार जवान घायल हुए हैं। घायलों को मामूली चोट आई है. शोपियां और पुलवामा में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है

Exit mobile version