Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एटीएम मशीन तोड़ रहे तीन चोर रंगेहाथ गिरफ्तार

atm robbery

atm robbery

इटावा। जनपद में थाना भरथना पुलिस ने बैंक एटीएम (ATM) मशीन तोड़कर चोरी करने का प्रयास कर रहे अंतर्जनपदीय गिरोह के तीन चोरों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। पुलिस ने गिरफ्तार चोरों के पास से मशीन तोड़ने के यंत्र, अवैध असलहा, मोटरसाइकिल, सोने चांदी के आभूषण और पांच हजार की नकदी बरामद की है।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सतपाल सिंह ने बताया कि जनपद में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर रात में पुलिस की गश्त करवाई जाती है। इसी क्रम में थाना भरथना पुलिस को रात्रि गश्त के दौरान थाना क्षेत्र में एक बैंक के एटीएम को तोड़कर उसके साथ छेड़खानी करते हुए तीन लोगों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया।

पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से दो अवैध तमंचे, चार जिंदा कारतूस, एक पल्सर मोटरसाइकिल, एक हथौड़ा, एक छैनी, एक सब्बल, एक मंगलसूत्र, एक अंगूठी, एक जोड़ी बिछिया, दो जंजीर, एक जोड़ी पायल और पांच हजार रुपये की नकदी बरामद की।

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशो ने अपना नाम रामवीर पुत्र महावीर निवासी समसपुर थाना भरथना, शशिकांत शर्मा पुत्र दिनेश चंद्र निवासी समसपुर थाना भरथना, आशीष पुत्र महावीर समसपुर थाना भरथना जिला इटावा बताया है।

एसपी ग्रामीण ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश इससे पूर्व में भी कई बार जेल जा चुके हैं।

Exit mobile version