Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ट्रांसफार्मर का सामान चुराने वाले तीन चोर गिरफ्तार

arrested

arrested

उत्तर प्रदेश मे सहारनपुर के नानौता क्षेत्र में बिजली लाइन से ट्रांसफार्मर खोलकर उसके अंदर का सामान चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि बीती दो दिसंबर को 33 केवी उपकेन्द्र के अवर अभियंता जितेंद्र ने पुलिस को सूचना दी थी कि एक दिसंबर की रात किसी ने किसान सेवक इंटर कॉलेज के पास रखे 250 केवी के ट्रांसफार्मर को खोलकर उसमें से कॉपर रोड, तेल और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया है। मौके पर ट्रांसफार्मर की खाली बॉडी पड़ी है। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।

पुलिस ने आज इस घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर अभियुक्तों तौय्यब , संजय , ओमबीर को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सहारनपुर हाईवे पर जन्धेडी पुलिस चौकी के पास कुछ लोग चोरी का सामान लेकर जा रहे हैं।

सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से ट्रांसफार्मर के अंदर से चोरी किया गया सामान, 12, 700 रुपये नकद व ट्रांसफार्मर चोरी करने के उपकरण, एक महिंद्रा पिकअप बरामद की है।

Exit mobile version