Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

10-10 हजार के इनामिया तीन शातिर चोर गिरफ्तार

arrested

arrested

फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ पुलिस व क्राइम ब्रांच टीम ने बुधवार की रात्रि 10-10 हजार के इनामिया तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार (Arrested) कर उनके कब्जे से अलग-अलग स्थानों से चोरी किया गया माल बरामद किया है। पुलिस ने गुरूवार को खुलासा कर तीनों को जेल भेजा है।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रण विजय सिंह ने बताया कि थाना प्रभारी रामगढ़ प्रभारी रवि त्यागी पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गस्त पर थे तभी उन्होंने क्राइम ब्रांच टीम के साथ सूचना पर तीन अभियुक्तगणों छोटेलाल पुत्र रामस्वरुप जाटव निवासी भीकनपुर थाना रामगढ, रविन्द्र उर्फ बाँवी पुत्र राजवीर सिंह जाटव व देवेन्द्र पुत्र जगत सिंह जाटव निवासीगण आनन्दपुर थाना पचोखरा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक एलसीडी टीवी एलजी 24 इन्च, दो भगोना व पुराना कापर तार बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों पर 10-10 हजार का ईनाम घोषित है। अभियुक्तगण थाना रामगढ़ के गैंगस्टर एक्ट के मुकदमा में है वांछित है। इनका आपराधिक इतिहास है। अभियुक्तगण के विरुद्ध अलग-अलग थानों पर लगभग 30 मुकदमे दर्ज हैं।

Exit mobile version