बाराबंकी। थाना बड्डूपुर पुलिस ने सोमवार को चोरी की योजना बना रहे तीन चोरों को गिरफ्तार (arrested) किया है।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम दरियापुर मजरे मौजमपुर निवासी दीपू, डफरपुर निवासी रंजीत उर्फ बब्लू, विपिन बताया है।
उनके कब्जे से चोरी का सामान व उपकरण सहित एक तमंचा मय कारतूस, एक चाकू, एक किलोग्राम अवैध गांजा व घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटर साइकिल बरामद किया है।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि दिसम्बर, 2021 में थाना बड्डूपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मौजमपुर के एक मकान में तीनों ने मिलकर 20 लीटर मेंथा ऑयल व 05 फूल की थाली चोरी की थी।
जिसमें 02 फूल की थाली एक कबाड़ी को बेच दिया था। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई शुरु कर दी है।