गाजियाबाद। साइबर सेल व मधुबन बापूधाम थाने की पुलिस ने मंगलवार को ऑनलाइन गेम व पैसे डबल करने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इनके कब्जे से 10 एटीएम कार्ड, पैन कार्ड तथा पांच हजार रुपये नगद बरामद किए हैं। इतना ही नहीं पुलिस ने इनके द्वारा फर्जी खातों में जमा कराए गए 80 लाख रुपए फ्रीज करा दिए हैं।
पुलिस अधीक्षक नगर निपुण अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में महाराष्ट्र निवासी अभिषेक राम दुलारे, विवेक टंडन तथा विपुल टंडन हैं। उन्होंने बताया कि यह लोग व्यापार करने के नाम पर एक ऐप के जरिए लोगों से पैसा लेते थे। जिसमें यह लोग ऑनलाइन गेम के जरिये पैसा डबल करने का आश्वासन देते थे।
आजम खान को मिली जमानत, जेल से बाहर आने के लिए करना पड़ेगा अभी इंतजार
उसके बाद जो रकम जमा कराई जाती थी, उसको बैंक में फर्जी खाता खोलकर ट्रांसफर करा लेते थे और ठगी करके फरार हो जाते थे। उन्होंने बताया कि पिछले कई सालों से यह गिरोह सक्रिय था। इसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।