बांदा पुलिस द्वारा अवैध खनन एवं परिवहन की मिल रही सूचनाओं के मद्देनजर जनपद में गैंगस्टर एक्ट के तहत अवैध बालू के काले कारोबार में संलिप्त कई अभियुक्तों को जेल भेजा गया है तथा उनकी सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई भी की गई है।
इसी क्रम में गुरूवार को गैंगेस्टर फूल मिश्रा की एक फॉर्च्यूनर कार और तौफीक के तीन ट्रक जब्त किए गए हैं।
यह जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि गैंगेस्टर अपराधी फूल मिश्रा निवासी ग्राम अछरौड थाना मटौंध हाल पता जरैली कोठी कोतवाली बांदा अपने संगठित गिरोह के साथ अवैध बालू खनन का काला कारोबार करता था। गैंगेस्टर अभियुक्त फूल मिश्रा द्वारा अवैध बालू के कारोबार से फॉर्च्यूनर कार खरीदी गई थी।
शादी के कार्ड पर 301 नाम छपवाना पड़ा भरी, प्रशासन ने वसूला 25 हजार रुपए जुर्माना
जिसे आज पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया है। अभियुक्त फूल मिश्रा का विगत माह 7499973 रुपए की चल सम्पत्ति जब्त करने के उद्देश्य से छह बैंक खातों को सीज किया गया था।
उन्होंने बताया कि इसी तरह बालू माफिया व गैंगेस्टर अभियुक्त तौफीक पुत्र शफीक निवासी ग्राम लहुरेटा थाना नरैनी जनपद बांदा के खिलाफ भी जब्तीकरण की कार्रवाई की गई है। इसने भी संगठित गिरोह के माध्यम से अवैध बालू खनन का कार्य किया।
जिसके खिलाफ कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इसने इसी अपराध से अर्जित सम्पत्ति से ट्रकों को खरीदा था, जिसमें से पुलिस द्वारा आज 30 लाख से अधिक के तीन ट्रकों को जब्त किया है।