मीरजापुर. क्षेत्राधिकारी आपरेशन के नेतृत्व में मंगलवार को मड़िहान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने दबिश देकर तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार (Arrested) किया. उनके पास से चोरी की तीन बाइक और तमंचा बरामद किया गया.
मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के नेतृत्व में मड़िहान पुलिस टीम ने दबिश देकर चोरी की तीन मोटरसाइकिल के साथ तीन वाहन चोरों को पकड़ा.
पूछताछ के क्रम में गोलू मिश्रा उर्फ शशांक पुत्र स्व. महेन्द्र मिश्र निवासी देवरीकला, निरंजन पुत्र स्व. संतोष कुमार निवासी अघवार थाना पड़री, अरुण कुमार पुत्र मिठाईलाल निवासी भदौहा ने बताया कि इनका एक संगठित गैंग है जो मोटरसाइकिलों की चोरी कर बिक्री करने का काम करता है.
अपने एक अन्य साथी के साथ मीरजापुर सहित अन्य आसपास के जनपदों से मौका देखकर मोटरसाइकिल की चोरी की जाती है तथा चोरी की मोटरसाइकिलों को ग्राहक की तलाश कर बेच दी जाती है.
इससे प्राप्त धनराशि को आपस में बांट लेते हैं. बरामद हुई चोरी की मोटरसाइकिलों को बेचने ले जा रहे थे कि पकड़े गए. गिरफ्तार (Arrested) आरोपित गोलू मिश्रा के कब्जे से एक देशी तमंचा 315 बोर व दो कारतूस भी बरामद हुआ.