Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चेकिंग के दौरान तीन शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

Arrested

arrested

मुरादाबाद। रविवार को थाना मझोला पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया और आरोपितों के पास से चोरी की आठ बाइक बरामद हुई।

वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा वाहन चोरी-बिक्री करने वाले शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी व वाहनों की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे सघन चेकिंग तलाशी अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश भदौरिया एवं क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन्स आशुतोष तिवारी के निर्देशन में गठित थाना मझोला पुलिस टीम द्वारा रविवार को प्रभावी कार्रवाई करते हुए राजन गिरी कॉलोनी के खाली प्लाट चौकी क्षेत्र लाकड़ी से चेकिंग के दौरान तीन संदिग्ध आरोपित को गिरफ्तार किया।

पकड़े गए आरोपितों में शोहित पुत्र धर्मवीर निवासी कुन्दनपुर लािनपार थाना मझोला मुरादाबाद, गौरव पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी आफत नगरी नया गांव थाना मझोला मुरादाबाद राहुल पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी आफत नगरी नया गांव थाना मझोला मुरादाबाद शामिल हैं। इनके पास से भिन्न-भिन्न स्थानों से चोरी की गई 8 मोटरसाइकिले बरामद हुई।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम थाना मझोला के प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह, उप निरीक्षक अखिलेश गंगवार, दरोगा स्वामीनाथ, कॉन्स्टेबल योगेश कुमार, अहमद अली, दीपक कुमार, शिवकुमार शामिल हैं।

Exit mobile version