Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पुलिस मुठभेड़ में तीन वाहन चोर गिरफ्तार, एक बदमाश को लगी गोली

arrested

arrested

गोंडा। एसओजी व कौड़िया पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़(Police Encounter)  के बाद अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार (Arrested) करने में सफलता हासिल की है। इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रुपईडीह में भर्ती कराया गया है।

बुधवार देर रात्रि कौड़िया थाना क्षेत्र के बिरवा करनैलगंज मार्ग पर एसओजी व पुलिस की संयुक्त टीम वाहन चेकिंग कर रही थी। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाशों को रोकने का प्रयास किया। आरोप है कि बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। इनमें बस्ती थाना क्षेत्र के राजा मोहल्ला निवासी अशफाक पुत्र नजीर खान, कोतवाली नगर क्षेत्र के जमुना प्रसाद उर्फ रिंकू कालिया, कौड़िया थाना क्षेत्र के गांव चिउटीपुर निवासी इमरान पुत्र अकरम शामिल हैं।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अशफाक के पैर में गोली लगी। पुलिस ने इन शातिर बदमाशों के कब्जे से दो मोटरसाइकिल, 3 अवैध तमंचा और 6 कारतूस बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि कौड़िया थाना क्षेत्र के कर्नलगंज मार्ग पर एसओजी व पुलिस टीम संयुक्त रूप से वाहन चेकिंग कर रही थी। कर्नलगंज की तरफ से आ रहे दो मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों को शिकंजे में लिया। उन्होंने कहा कि अपराधियों के विरुद्ध पुलिस का अभियान चलता रहेगा। समाज विरोधी तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

Exit mobile version