बागपत। खेकड़ा पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। उनके कब्जे से 14 बाइक बरामद की गई है, ये लोग शपथपत्र देकर बाइकों को बेच देते थे। पुलिस ने पकड़ी गई बाइकों की कीमत करीब 10 लाख बताई है।
बागपत पुलिस ने बाइक चोरों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में सफलता पाई है। खेकड़ा थाना पुलिस ने एक अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ा है। पूछताछ के दौरान चोरों ने बताया है कि उन्होंने यूपी हरियाणा सहित उत्तरप्रदेश के कई जिलों से बाइकों को चुराया है। जिन बाइकों में उनकी आरसी मिल जाती थी, उनको आरसी दिखाकर बेच देते थे और जिनकी आरसी नहीं होती थी, उनको शपथपत्र के साथ बेचकर पैसे कमा लेते थे। उनके इस काम में कई बाइक मैकेनिक भी मदद करते थे। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर कई स्थानों से 14 बाइक बरामद की है।
पकड़े गए चोर बागपत जिले के ही रहने वाले हैं जिनके नाम सन्दीप भूड़पुर थाना रमाला, प्रवीण ककड़ीपुर थाना रमाला, गौरव लूम्ब थाना छपरौली है। चोरों के पास से एक अवैध तमंचा व कारतूस भी बरामद किए गए हैं।गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश भी की जा रही है।