हासन। कर्नाटक के हासन जिले में तीन वाहनों की टक्कर (Vehicles Collided) में चार बच्चों समेत नौ लोगों की मौत हो गयी और 10 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दूध के एक टैंकर, कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की बस और एक टेम्पो के बीच शनिवार को यहां अर्सिकेरे तालुक में रात करीब 11 बजे टक्कर हो गई।
सूत्रों ने बताया कि हादसे में मारे गए सभी लोग टेम्पो में सवार थे। टेम्पो, बस और दूध के टैंकर के बीच कुचला गया। छह लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि तीन लोगों ने अस्पताल जाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि घायलों का यहां एक अस्पताल में इलाज हो रहा है।
Hassan, Karnataka | 9 people died in an accident involving a head-on collision between a Tempo traveller vehicle and a KMF milk vehicle near Gandhinagar in Arsikere taluka while returning home after visiting Dharmasthala, Subramanya, Hasanamba temples: Police pic.twitter.com/DTbMkbWnWI
— ANI (@ANI) October 16, 2022
उन्होंने बताया कि हासन के पुलिस अधीक्षक हरिराम शंकर और वरिष्ठ अधिकारियों ने दुर्घटना स्थल का दौरा किया और सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि टेंपो यात्री वाहन में सवार होकर श्रद्धालु हसनम्बा मंदिर का दर्शन कर घर लौट रहे थे तभी अर्सीकेरे तालुका के गांधीनगर के पास टैंपो और दूध वाहन की टक्कर हो गई।
नहीं रहे प्रसिद्ध जादूगर ओपी शर्मा, 71 साल की उम्र में कहा अलविदा
मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सभी घायलों को नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बताया जा रहा है कि शिवमोग्गा की ओर जा रही बस ने टेम्पो को टक्कर मार दी। इससे टेम्पो ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया और विपरीत दिशा से आ रहे मिल्क टैंकर को टक्कर भिड़ा। इसके चलते टेम्पो दो गाड़ियों के बीच फंस गया। मरने वाले सभी 9 लोग टेम्पो में सवार थे।