लखनऊ। वाराणसी-सुल्तानपुर हाईवे पर कामतागंज बाजार के पास रविवार देर रात एक पैदल सड़क पार कर रहे युवक को बचाने के प्रयास में तीन गाड़ियां आपस में टकरा (Vehicles Collided) गईं, जिसमें लंभुआ के पूर्व सपा विधायक संतोष पांडेय बाल-बाल बच गए।
सड़क पार कर रहा कोइरीपुर निवासी राम तीरथ व अन्य गाड़ियों में मौजूद लोग भी पूरी तरह सुरक्षित हैं। इस दुर्घटना में गाड़ी (Vehicles Collided) बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी में संतोष पांडेय मौजूद थे, हालांकि उन्हें चोटें नहीं आई हैं।
दुर्घटना के बाद पूर्व विधायक संतोष पांडेय को लोगों ने दूसरे वाहन पर बैठाकर लखनऊ रवाना किया। घटना में किसी के हताहत न होने से इसकी सूचना स्थानीय थाने पर भी नहीं दी गयी है जिससे पुलिस को जानकारी नहीं हो सकी है। देहात कोतवाल अखंडदेव ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी नहीं हो पाई है न ही कोई सूचना मिली है।








