Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पुलिस मुठभेड़ में तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार

encounter

encounter

बागपत। बिनौली थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर सहित तीन शातिर बदमाशों को गुरुवार को मुठभेड़ (police encounter) के बाद गिरफ्तार (arrested) किया है। उनके कब्जे से दो अवैध पिस्टल, एक तमंचा, कारतूस व एक कार भी बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपितों को अदालत में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

सीओ बागपत अनुज मिश्र ने बताया कि गुरुवार देर शाम बडौत-मेरठ मार्ग पर बिनौली गांव में शराब के ठेके पर कार में सवार कुछ युवक हथियार लहराकर दबंगई कर रहे हैं। जिसके बाद इंस्पेक्टर डीके त्यागी के निर्देशन में एसआई आदित्य कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वहां दबिश दी। इस दौरान पुलिस को देखकर कार सवार बदमाश भागने लगे।

सीएचसी के सामने वाले रास्ते पर कार एक गड्ढे में फंस गई। इस दौरान एक बदमाश ने फायर कर दिया। लेकिन पुलिसकर्मियों ने तीनों बदमाशों को दबोच लिया।

कार से पुलिस ने दो पिस्टल, एक पोनिया तंमचा, जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किए। पकड़े गए बदमाशों में मोहित उर्फ जीटर पुत्र विनोद निवासी बिनौली थाने का हिस्ट्रीशीटर व जिला बदर है।

मुठभेड़ में एक गो तस्कर गिरफ्तार

जिस पर हत्या, गैंगेस्टर सहित छह संगीन मुकदमे दर्ज हैं। आयुष उर्फ मोंटू पुत्र देवेंद्र निवासी बिनौली के खिलाफ विभिन्न थानों में हत्या, जानलेवा हमले सहित चार मुकदमे दर्ज हैं।

जबकि अरुण पुत्र नरेंद्र निवासी छुर मेरठ पर हत्या, बलवा सहित पांच मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम ने तीनों आरोपितों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

Exit mobile version