Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ट्रक पार्ट्स चोर गिरोह के तीन शातिर गिरफ्तार

फतेहपुर। जिले में शुक्रवार को ट्रक से पार्ट्स चोरी करने वाले गिरोह के तीन शातिर चोर पुलिस ने दबोच (arrested) लिया। जिनके पास से ट्रक का एक टायर, डंफर के तीन बूस्टर समेत अन्य उपकरण बरामद हुए हैं। तीनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की पुलिस ने कार्रवाई की है।

सदर कोतवाली उपनिरीक्षक राय साहब यादव व उपनिरीक्षक शशिकांत सरोज अपने हमराही सिपाहियों के साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से गश्त कर रहे थे। तभी तीन संदिग्ध युवक दिखाई दिए। जिन्हें रोक कर जब पूछताछ की गई तो पुलिस को गुमराह करने लगे। सख्ती से पूछताछ में बताया कि वह ट्रक के पार्ट्स व टायर चोरी का काम करते हैं।

पुलिस ने उनकी निशानदेही पर एक टायर, डंफर के तीन बूस्टर, चार पाना, एक प्लास, एक पेचकस, एक हथौड़ी व एक टामी लोहे की बरामद की। पकड़े गए युवकों ने अपने नाम दानिश पुत्र मोहम्मद रफीक निवासी अरबपुर थाना सदर कोतवाली, धनराज निवासी चौफेरवा थाना सदर कोतवाली व वीरेंद्र कुमार निवासी चौफेरवा थाना कोतवाली बताया।

क्षेत्राधिकारी दिनेश चन्द्र मिश्रा ने बताया कि आज सुबह चेकिंग अभियान में पुलिस को खड़े ट्रकों से चोरी करने वाले गिरोह के तीन शातिर चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है।

पकड़े गए तीनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा गया है।

Exit mobile version