Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुठभेड़ में तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार

arrested

सहारनपुर क्राइम ब्रांच एवं थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से मुठभेड़ करते हुए 1 माह पूर्व हुई लूट का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने लूटी गई नकदी अवैध हथियार तथा घटना प्रयुक्त बाइक बरामद की है।

आज पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि 23 नवंबर को कमलदीप पुत्र प्रवीण कुमार निवासी ग्राम बन्तीखेड़ा थाना बाबरी जनपद शामली से जंगल ग्राम जगहेता, चोपड़ा बाग के पास से अज्ञात बदमाशों द्वारा उसका बैग, जिसमें नगदी, टैब, चार्जर व कागजात थे, को डराकर छीन ले गये थे। जिसके सम्बन्ध में पीड़ित द्वारा दी गई लिखित तहरीरी सूचना के आधार पर थाना सरसावा पर मु0अ0सं0 408/2021 धारा 392/120बी भादवि पंजीकृत किया गया था।

उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण एव क्षेत्राधिकारी नकुड़, सहारनपुर के कुशल नेतृत्व में थाना सरसावा पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा उपरोक्त घटना को अंजाम देने वाले नीटू पुत्र अतर सिंह निवासी ग्राम सुन्हेटी थाना देवबन्द, सहारनपुर पोपिन पुत्र शिवलाल निवासी ग्राम सुन्हेटी थाना देवबन्द, सहारनपुर पदम उर्फ झगडू पुत्र इन्द्रपाल निवासी ग्राम कुम्हारहेड़ा थाना सरसावा, सहारनपुर को दोअवैध तमंचे , चार जिन्दा कारतूस, दो खोखा कारतूस, एक चाकू, लूट के 70,500/-रुपये नगद व घटना में प्रयुक्त की गई अपाचे मोटर साइकिल बिना नम्बर की सहित पुलिस मुठभेड़ जगर्हता नजीब में चोपड़ा के बाग से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई, जबकि गिरफ्तार अभियुक्त का एक अन्य साथी मौके से भागने में सफल रहा, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा फरार अभियुक्त का नाम मीतू पुत्र शीभा निवासी ग्राम सुन्हेटी थाना देवबन्द, ने बताया कि दिनांक 23 नवंबर को समय करीब एक बजे जगहेता नजीब नकुड़ मार्ग से पदम उर्फ झगडू के कहने पर एक व्यक्ति से रुपयों का बैग डराकर छीना था, जिसमें 01 लाख 62 हजार रुपये व टैबलेट भी था तथा हम लोगों ने कुम्हारहेड़ा पदम उर्फ झगडू के घर पहुंचकर रुपयों का बंटवारा किया था तथा टैबलेट व बैग में अन्य कागजात को रखकर बैग को लोहे के पुल से नदी में फेंक दिया था।

बरामद नगदी उसी लूट की घटना की है तथा बाकी पैसे खर्च हो गये हैं। आज हम लूट की घटना को अंजाम देने के लिए एकत्र हुए थे लेकिन पुलिस द्वारा पकड़े गये। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के लुटेरे हैं। जिनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही हैं। अभियुक्तों से विस्तृत पूछताछ जारी हैं।

Exit mobile version